0f81f48e d349 4cbf 9a54 e5798a57b5191738809644884 1738820732 mTwGo3

धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में स्थित एक निजी मैरिज होम में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। महिला की पहचान सीमा देवी कुशवाह (37) के रूप में हुई है। महिला उत्तर प्रदेश के खेरागढ़ की रहने वाली थी और वर्तमान में सरमथुरा के राधारानी पैलेस के पास रह रही थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीमा देवी पिछले तीन साल से अपने पति और तीन बच्चों के साथ मैरिज होम में रह रही थी। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार थी। बुधवार को उनका शव मैरिज होम में फंदे से लटका हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत सरमथुरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्चुरी में भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
कंटेंट- नाहर सिंह चौहान, सरमथुरा

By

Leave a Reply

You missed