बारां जिले में बुधवार को पार्वती नदी में एक मॉक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। इस दौरान नदी के बीच बने टापू पर फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन को सूचना मिली कि पार्वती नदी के टापू पर पशु चराने गए लोग पानी के तेज बहाव में फंस गए हैं। जलस्तर बढ़ने की सूचना पर जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर और पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने तुरंत रेस्क्यू टीम भेजी। मौके पर जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी और डीएसओ अनिल चौधरी पहुंचे। एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, गृह रक्षा दल, पुलिस, मेडिकल टीम और आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू में हिस्सा लिया। बचाए गए लोगों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया। यह मॉक ड्रिल जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता का परीक्षण था। जिला कलेक्टर ने सभी टीमों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और तत्परता आपदा से निपटने का आधार है। प्रशासन की सक्रियता और बेहतर समन्वय से यह मॉक ड्रिल सफल रही।
मॉक ड्रिल में दिखी प्रशासन की तैयारी:पार्वती नदी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित निकाला, कलेक्टर ने की सराहना
