Site icon Raj Daily News

मोटोरोला एज 60 प्रो स्मार्टफोन 30 अप्रैल को लॉन्च होगा:इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 एक्सट्रीम प्रोसेसर; एक्सपेस्टेड प्राइस- ₹60 हजार

new project 7 1745649507 3Bs8EU

टेक कंपनी मोटोरोला अगले हफ्ते 30 अप्रैल को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 प्रो लॉन्च करने जा रही है। मोटोरोला के ‘एज’ सीरीज में हाल के लॉन्च में यह तीसरा स्मार्टफोन होगा। इससे पहले कंपनी ने ‘मोटोरोला एज 60 फ्यूजन’ और ‘मोटोरोला एज 60 स्टाइलस’ लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में पहले लॉन्च हुए दोनों फोन से बेहतर कैमरा और डिस्प्ले मिलने वाला है। क्योंकि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2712 x 1220 रेजोल्यूशन वाला पोलेड क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस अलावा, 60 प्रो में मल्टीस्पेक्ट्रल 3-in-1 लाइट सेंसर के अलावा 3 कैमरों का सेटअप मिल रहा है। स्टोरेज, कलर ऑप्शन और एक्सपेक्टेड प्राइस कंपनी ने स्मार्टफोन को 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB के डुअल स्टोरेज वैरिएंट में पेश करने वाली है। इसके अलावा, कंपनी ने कलर के भी तीन वैरिएंट- पेन्टोन डिज्निंग ब्लू, पेंटोन शैडो और पेन्टोन स्पार्कलिंग ग्रेप पेश किए हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 60 हजार के आसपास हो सकती है।
मोटोरोला एज 60 प्रो: स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version