झालावाड़ जिले के मोड़क थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रिंग रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोड़क कस्बा निवासी राकेश मेघवाल (47) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार को उस समय हुई, जब राकेश अपनी बाइक से पेट्रोल डलवाने जा रहा था। रिंग रोड से हाईवे पर चढ़ते समय सामने से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल राकेश को ग्रामीणों और परिजनों ने झालावाड़ अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने राकेश को भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और एक बेटी हैं। वह मजदूरी का काम करता था। मौत की सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल हेमराज मीणा अस्पताल पहुंचे। परिजनों से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मोड़क पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।