डूंगरपुर के मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज इकाई की ओर से रविवार को तीजवड़ स्थित कलाल समाज की भूमि पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त की उपस्थिति में 315 पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ये सभी पौधे 7 फीट से बड़े हैं। मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज की ओर से बारिश के मौसम को देखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बांसवाड़ा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन रहे। इस मौके पर संभागीय आयुक्त ने सबसे पहले पौधा लगाया और उसे पानी दिया। इसके बाद मोड मेवाड़ा कलाल समाज के लोगों ने बारी-बारी से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। समाज के लोगों ने बताया कि रोपे गए सभी पौधे 7 से 8 फीट तक बड़े हैं, ताकि ये पौधे जल्द से बड़े हो सकें। वहीं इसकी सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मोड़ मेवाड़ा कलाल समाज की इस पहल की सराहना की। उन्होंने जीवन में पेड़ों का महत्व बताते हुए अन्य समाज और संगठनों से भी पौधारोपण करते हुए उनका संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया।

By

Leave a Reply