भारतीय जनता पार्टी जिला सवाई माधोपुर के पदाधिकारियों ने आज जिला कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। यहां जिला अध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रत्येक मंडल सहित 150 से अधिक शक्ति केंद्रों पर इस कार्यक्रम को सुना। भाजपाइयों ने जिले भर में सुनी मन की बात भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 123वें संस्करण में जनता से सीधा संवाद करते हुए राष्ट्र निर्माण के अनेक पहलुओं पर विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने आपातकाल की विभीषिका को याद करते हुए लोकतंत्र की मूल भावना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और जनता की शक्ति को नमन किया, और कहा कि आपातकाल इतिहास की याद नहीं बल्कि लोकतांत्रिक चेतना का आह्वान था। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, जिला महामंत्री हरिओम गर्ग, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल, ओम सुवालका, मुकेश शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।