d702cb57 ee61 462e b868 e5976dcb0d07 1744904018097 NqOXFb

जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब में गुरुवार को मोदी विश्वविद्यालय के डीजीएम एडमिशन प्रबीण झा, डिप्टी डीन हितेश जांगिड़ ने विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक सत्र के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। प्रबीण झा ने बताया लक्ष्मणगढ़ स्थित 265 एकड़ के विशाल कैंपस में शिक्षा के माध्यम से नारी सशक्तिकरण का अभियान चलाया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने राजस्थान सहित देशभर की छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति की घोषणा की है। विश्वविद्यालय में लिबरल आर्ट्स, इंजीनियरिंग, लॉ, डिजाइन और बिजनेस स्कूल में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के कोर्स चलाए जाते हैं। डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, फॉरेंसिक साइंस जैसे स्किल बेस्ड कोर्स भी उपलब्ध हैं। रोजगार के नए अवसरों को देखते हुए डी फार्मा और बी फार्मा कोर्स भी शुरू किए गए हैं। शिक्षा को सभी तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन शिक्षा की शुरुआत की है। इसमें बीए, बीकॉम, एमकॉम, एमबीए और एमसीए जैसे कोर्स शामिल हैं। स्थानीय अभिभावकों की मांग पर विश्वविद्यालय ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। जल्द ही कक्षा पहली से बारहवीं तक का डे स्कूल भी शुरू किया जाएगा। मोदी विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृति की घोषणा की। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगी परीक्षाओं के टॉपर को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृति प्रदान की जाएगी।

By

Leave a Reply