Site icon Raj Daily News

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे:भारत सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा, बीजेपी नेताओं ने सरकार की उपलब्धिया गिनाई

1001148634 1749730247 tjaKs3

श्रीगंगानगर में आज भाजपा ने ‘संकल्प से सिद्धि’ अभियान के तहत नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता की। भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक प्रयासों से भारत वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र के रूप में उभरा है। भारत रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। एस-400 डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस, प्रचंड अटैक हेलिकॉप्टर और स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत जैसी परियोजनाओं से रक्षा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। ओपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों से भारत ने अपनी सैन्य दृढ़ता भी साबित की है। अहलावत ने बताया कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के कल्याण को प्राथमिकता दी है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 81 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11 करोड़ किसानों को 3.7 लाख करोड़ रुपये और फसल बीमा योजना में 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’, 3600 किमी हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण, रोजाना 34 किमी हाईवे का निर्माण, और रेलवे बजट में नौ गुना वृद्धि की गई है। वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 136 तक पहुंच गई है। उड़ान योजना के तहत 160 हवाई अड्डे चालू किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के मकान स्वीकृत किए गए हैं। उज्ज्वला योजना के जरिए 10 करोड़ से अधिक घरों में गैस कनेक्शन, जल जीवन मिशन में 15 करोड़ परिवारों को नल से जल, और आयुष्मान भारत योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद ने कहा कि केंद्र सरकार ने विकास के साथ सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को भी प्राथमिकता दी है। धारा 370 हटाना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, राम मंदिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, नेशनल वॉर मेमोरियल जैसी योजनाएं इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृत्व अवकाश बढ़ाना, सेना व एनडीए में महिलाओं की भागीदारी और मुद्रा योजना में महिलाओं को ऋण देना शामिल है। पूर्व सांसद निहालचंद ने कहा कि शिक्षा व युवाओं के लिए AIIMS, IIT, IIM जैसे संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत करोड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया, जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढ़िया, जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना, जिला प्रवक्ता पवन शर्मा, जिला मंत्री सुरेंद्र गोदारा, पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ और मीडिया सह संयोजक हनुमान भार्गव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version