1000706336 1742481003 97bdDm

बजरिया के जामा मस्जिद के पास मोबाइल की दुकान में चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दीपक (28) पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी लाेरवाड़ा थाना सुरवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाइल जब्त किया है। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि परिवादी अशाेक चन्देल (35) पुत्र रमेश चन्देल निवासी कुम्हार माेहल्ला शहर सवाई माधोपुर ने 13 फरवरी को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें अशोक चंदेल ने बताया कि उसकी दुकान अशाेका इलेक्ट्रानिक ग्रेन गोदाम राेड जामा मस्जिद के आगे बजरिया में स्थित है। जिसमें अज्ञात चोरों ने 13 फरवरी काे रात करीब 02.15 बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लगभग 10 मोबाइल व 92 हजार रूपए काे चुराकर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई‌‌ वारदात की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस को आरोपी से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी थाना क्षेत्र में मोबाइल की दुकानों में चोरी हो चुकी है। जिनका खुलासा होने की उम्मीद है।

By

Leave a Reply