अलवर के थानागाजी कस्बे के खोजो मोहल्ला में मोबाइल कंपनी के टावर पर काम करने वाले कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के अगले दिन बुधवार सुबह ग्रामीण SDM कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। वहां धरने पर बैठकर प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की। ताकि मृतक के परिवार का गुजारा हो सके। पार्षद रोहिताश घांघल ने बताया कि 17 जून को दोपहर करीब 12 बजे कस्बे में ही मोबाइल टावर में काम करते समय अचानक कंपनी की लापरवाही से बिजली आ गई। जिससे राडावास मैड विराट नगर निवासी सुल्तान गुर्जर की मौत हो गई। कंपनी की लापरवाही से कर्मचरी की मौत हेाने के बाद कंपनी की तरफ से किसी तरह की सुध नहीं ली गई। इसके विरोध में ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ चेतावनी दी है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। कंपनी के मोबाइल टावर नहीं चलने दिए जाएंगे। मृतक के चार बच्चे हैं।