3a112fee 66c9 4ac9 a245 fdd2973e79ae 1720609210938 iGXNv2

फतेहपुर सदर थाना इलाके के निकटवर्ती ग्राम उदनसरी में एक युवक बुधवार दोपहर अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने की सूचना ग्रामीणों ने सदर पुलिस फतेहपुर और तहसील प्रशासन को दी। जिस पर सदर थाना अधिकारी मुनेशी मीणा और तहसीलदार हितेश चौधरी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार, थाना अधिकारी और ग्रामीणों ने मोबाइल टावर पर चढ़े विद्याधर को समझाया। जिसके बाद वह टावर से उतरा। फतेहपुर तहसीलदार हितेश चौधरी ने बताया कि दो पड़ोसियों में सीमा ज्ञान को लेकर विवाद था एक पक्ष ने रोड की तरफ अतिरिक्त जगह दबाकर उस पर तारबंदी कर ली। इसके बाद में युवक मोबाइल के टावर पर चढ़ गया। मोबाइल टावर पर चढ़े व्यक्ति को समझाइश करके उतारा, नीचे उतरने के बाद मौके पर पटवारी को बुलाया और टीम को लेकर रास्ते पर की गई तारबंदी को हटा दिया गया।

Leave a Reply