e0fad2c8 9656 485c a5f1 02d8c4de5d721751460074289 1751462163 iFIGg2

बूंदी के नैनवां थाना परिसर में मोहर्रम त्योहार को लेकर सीएलजी बैठक आयोजित की गई। डीएसपी राजू लाल और थानाधिकारी कमलेश कुमार शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, शांति और सौहार्द बनाए रखने पर विचार-विमर्श हुआ। डीएसपी राजू लाल ने सभी सदस्यों, अखाड़ा उस्तादों और आयोजकों के साथ सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की। उन्होंने सभी से सुझाव मांगे और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। सीएलजी सदस्यों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कस्बे की अन्य समस्याएं भी रखीं। डीएसपी ने संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था और आम जन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन का उद्देश्य मोहर्रम के दौरान सामुदायिक सद्भाव और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। बैठक के अंत में डीएसपी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। प्रशासन और जनता के बीच यह संवाद त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने में सहायक होगा।

Leave a Reply