पाली में मौसी से मिलने जा रहा एक 20 साल का भांजा बीच रास्ते सड़क हादसे में घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार पाली के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सर्किल के पास कुचामन सिटी निवासी 20 साल का पुखराजसिंह पुत्र नाथूसिंह किराए के मकान में रहता था। सोमवार शाम को वह अपनी मौसी से मिलने के लिए बाइक लेकर बागड़िया गांव के लिए रवाना हुआ। रास्ते में सामने से तेज गति से आ रहा एक बाइक सवार उससे टकरा गया। हादसे में बाइक से नीचे गिरकर पुखराजसिंह घायल हो गया। हादसे में उसके सिर, मुंह, हाथ-पांव पर चोटे आई। जिसे इलाज के लिए परिजन सोमवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया। घायल के मौसा कल्याणसिंह ने बताया कि घायल बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई पाली में कर रहा था।