4 4 1744447495 IJaiUD

यूट्यूबर और म्यूजिक आर्टिस्ट एमी वर्मा ने अपूर्वा मखीजा से माफी मांगी है। दरअसल, एमी ने इंडियाज गॉट लेटेंट में अपूर्वा के लिए अपमानजनक टिप्पणी की थी। एमी (प्रभात) ने अपनी गलती को एक्सेप्ट करते हुए कहा, ‘मेरे शब्द गलत थे, लेकिन मैं किसी को भी हर्ट नहीं करना चाहता था। मैं उस समय मजाकिया बनने की कोशिश कर रहा था। मेरा कोई ऐसा इरादा नहीं था कि किसी को पर्सनल कुछ बोलूं। लेकिन अब मुझे फील हुआ कि इरादा कुछ भी हो आपके शब्द ही देखे जाते हैं।’ अपूर्वा ने कहा लेटेंट विवाद से लाइफ बदल गई इससे पहले अपूर्वा मखीजा ने इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद 09 अप्रैल को अपना पहला व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग के जरिए उन्होंने बताया कि समय रैना के शो में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद से उनकी जिंदगी में कई बदलाव आए हैं। साथ ही उन्होंने एमी का भी जिक्र किया था। अपूर्वा का कहना था कि आपत्तिजनक बात पहले एमी ने कही थी, इसके बाद उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने भी गलत शब्दों का यूज किया। बता दें, एमी ने अपूर्वा से इसलिए माफी मांगी क्योंकि अपूर्वा की वीडियो देखने के बाद लोग एमी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे थे। लेटेंट विवाद का पूरा किस्सा शेयर किया अपूर्वा मखीजा सोशल मीडिया पर द रिबेल किड नाम से फेमस हैं। अपूर्वा ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्हें कई मुश्किलों का समाना करना पड़ा। इन सबके कारण उन्हें सोशल मीडिया भी बंद करना पड़ा था। अपूर्वा मखीजा ने एमी के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में बात करते हुए कहा, मेरा कभी कोई इरादा नहीं था, किसी को ठेस पहुंचाने का या गलत शब्दों का यूज करने का। लेकिन, जब वहां मुझे लेकर मजाक किया गया और भद्दे शब्दों का यूज किया गया तो मैं खुद के लिए स्टेंड ले रही थी। हालांकि, मेरा मजाक भी ठीक नहीं था। उसके लिए मैं सब से माफी मांगती हूं। लेटेंट में जाना अपूर्वा का सपना था अपने यूट्यूब वीडियो की शुरुआत समय रैना से मिलने और शो में शामिल होने के बारे में बताया। अपूर्वा ने कहा कि इंडियाज गॉट लेटेंट शो पर जाना उनका सपना था। लेकिन काफी टाइम तक उन्हें समय रैना का कॉल नहीं आया, तब अपूर्वा ने सोचा कि उन्हें नहीं लगता जो वो करना चाहती हैं, वो कर पाएंगी। माता-पिता की बात कहते हुए रोने लगीं इस वीडियो में अपूर्वा ने अपने माता-पिता का जिक्र भी किया और रोते हुए कहा, मुझे ज्यादा दुख जब हुआ तब मेरे माता-पिता को गलत बोला जा रहा था। शो में पेरेंट्स-महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स का मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद हुआ। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। इसी एपिसोड में अपूर्वा बतौर जज शामिल हुई थीं। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और अपूर्वा ने महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है।

By

Leave a Reply

You missed