Site icon Raj Daily News

युवक का किडनैप कर फिरौती मांगने वाले गिरफ्तार:मामले में एक नाबालिग निरुद्ध, जान से मारने की दी थी धमकी

img20240718155321316 1721298698 gqmfTO

जोधपुर ग्रामीण की कापरड़ा थाना पुलिस ने युवक का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया- दो युवकों का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में कापरड़ा थाना पुलिस ने आरोपी अमीन खान पुत्र उद्दीन सिंधी निवासी नाथू नगर सालवा खुर्द पुलिस थाना पीपाड़ शहर और अशरफ खान पुत्र रमजान खान निवासी सिंधी नगर को गिरफ्तार किया। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। कैंपर गाड़ी में जबरदस्ती डालकर लेकर गए बता दे कि 14 जुलाई को प्रार्थी इस्लामुद्दीन पुत्र कासम का निवासी सिंधियों की ढाणी माणकलाव ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 13 जुलाई की रात में प्रार्थी का भाई रईस और भांजा लतीफ रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने सिंधी नगर जा रहे थे। इस दौरान चंदेलाव से सिंधी नगर मार्ग पर असरफ पुत्र रमजान खान, कमरुद्दीन, सलीम, मेहुद्दीन, इंसाफ, अमीन निवासी नाथूनगर ने हमला कर दिया। बाद में कैंपर गाड़ी में जबरदस्ती डालकर ट्यूबवेल पर ले गए। वहां उनके साथ मारपीट की। 3 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी और हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। इस पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो कैंपर, दो बाइक, एक तलवार, एक बंदूक और लूटी गई बाइक व दो मोबाइल भी बरामद किए गए। फिलहाल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version