screenshot 2025 04 04 234216 1743790569 250HdX

फलोदी जिले की देचू पुलिस ने करीब डेढ़ साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए सरकारी स्कूल की एक टीचर और उसके प्रेमी सरकारी टीचर को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर िरमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी ने बताया कि चूरू निवासी जुगराज पुत्र पूरणमल वाल्मीकि ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि 5 नवंबर 2023 को उसका बेटा नीतेंद्र राज उर्फ प्रदीप घर से परीक्षा देने के लिए जोधपुर की ट्रेन में रवाना हुआ था। 7 नवंबर को लड़के का मोबाइल फोन जयपुर से जैसलमेर जाने वाली निजी बस के परिचालक को जैसलमेर में मिला था। 6 नवंबर 2023 को एक लड़की के साथ उसका पुत्र देचू में उतरने की सूचना मिली थी। मोबाइल फोन में कॉल रिकॉर्डिंग वीडियो सहित अन्य फोटो के आधार पर उसके लड़के को जबरन देचू आने का कह कर बुलाया गया था। बिठा वाली ढाणी मनोहरपुर जिला जयपुर निवासी ममता मीना पुत्री सूरजभान मीणा हाल सरकारी अध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसरी डेगाना जिला नागौर जय करण पुत्र भैरूलाल मीणा खोरालाड़ा खाना पी एस मनोहरपुर जिला जयपुर हाल अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सगरा पुलिस थाना देचू ने मिलकर उसके लड़के नितेंद्र राज की हत्या करके सबूत नष्ट कर दिया था 15 दिसंबर 2023 को दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया था नवंबर माह में सिर का कंकाल राजमार्ग 125 जोधपुर जैसलमेर मोहनपुरी बाबा मंदिर के पीछे मिला था पुलिस जांच के दौरान हत्या करने सबूत नष्ट करने का मामला सामने आया था जिस पर दोनों ही सरकारी अध्यापकों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को बालेसर न्यायालय में पेश किया गया।

By

Leave a Reply

You missed