दौसा जिले की रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रालावास गांव की लाइब्रेरी में युवक की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मृतक के भाई ने 12 मार्च को पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि रालाबास गांव की सरकारी लाइब्रेरी में गुलाल लगाने के विवाद को लेकर उसके भाई हंसराज मीणा (25) की तीन युवकों ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या समेत कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर इनपुट जुटाकर आरोपी जीतराम उर्फ बबलू पुत्र रामजीलाल मीणा निवासी बागवाली ढाणी रालावास को गिरफ्तार कर लिया। थाना इंचार्ज रामशरण गुर्जर ने बताया कि युवक की गला दबाकर हत्या के मामले में तीन आरोपियों को चिन्हित किया गया था, जिनमें से एक आरोपी को घटनाक्रम के महज 8 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि लाइब्रेरी में पढने गए हंसराज मीणा से तीन युवकों ने मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी थी। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल से शव लाकर हाईवे पर रख लगातार 8 घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया था। लाइब्रेरी में पढ़ने गया था युवक
पुलिस ने बताया कि रालावास ग्राम पंचायत ने गांव में लाइब्रेरी का निर्माण करवाया था। जहां गांव के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ने जाते थे। बुधवार को लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान हंसराज का रंग लगाने की बात पर लाइब्रेरी में पढ़ने वाले अशोक, बबलू और कालूराम से विवाद हो गया। तीनों युवक हंसराज के रंग लगाना चाहते थे, लेकिन उसने मना कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया था कि तीनों युवक हंसराज को खींचते हुए लाइब्रेरी के अंदर ले गए और घेरकर पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई की। इस बीच किसी एक ने उसका गला दबा दिया। इसकी वजह से वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। अचेत अवस्था में अन्य स्टूडेंट उसे लालसोट के सरकारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। जिसका गुरुवार को अंतिम संस्कार हुआ था।
युवक के मर्डर का एक आरोपी गिरफ्तार:रंग लगाने के विवाद में लाइब्रेरी में तीन युवकों ने मारपीट कर गला दबा दिया था, दो आरोपी अभी भी फरार
