whatsapp image 2025 07 16 at 90539 am 1752636989 g0SBJ8

अलवर में शेयर मार्केटिंग और ट्रेडिंग का काम करने वाले युवक का किडनैप हो गया। युवक को बदमाश अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। उसके बाद साढ़े 3 लाख रुपए की फिरौती लेने के लिए मारपीट कर वीडियो बनाया। ये वीडियो उसके परिजनों को भेजा। जिसमें युवक रोते हुए बोल रहा है- ‘पेमेंट कर दे भाई। वरना मैं इनके हाथों मर जाऊंगा।’ परिजनों ने भाई को बचाने के लिए बदमाशों के बताए नंबर पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर भी कर दिए थे। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर बदमाशों को पकड़ा और युवक को उनके चंगुल से छुड़वाया। युवक को जंगल में ले जाकर पीटा था विजय मंदिर थानाधिकारी बृजेश सिंह ने बताया- देशराज पुत्र शेर सिंह जाटव निवासी बाला डहरा ने अपने भाई हंसराज के किडनैप की रिपोर्ट सोमवार शाम को दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया था कि उनका भाई बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में कार में सवार होकर आए 5-6 बदमाशों ने उसे रोक लिया और अपनी कार में डालकर ले गए। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन वहां हंसराज की बाइक खड़ी मिली। परिजनों को शुरू में लगा कि कोई उन्हें गुमराह कर रहा है। कुछ बाद मेरे मोबाइल पर भाई के साथ मारपीट का वीडियो आया। वीडियो में बदमाश जंगल में भाई को नग्न कर उसके साथ मारपीट करते नजर आए। रिपोर्ट में लिखा है कि बदमाश फोन कर साढ़े 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग रहे हैं। बदमाशों ने पैसे नहीं देने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी है। बदमाश वॉट्सऐप कॉलिंग कर युवक हंसराज के पिता और भाई को फोन कर पुलिस के पास नहीं जाने की धमकी दे रहे थे। वे साढ़े 3 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे। पीड़ित परिजन बदमाशों को करीब 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा चुके थे। बदमाशों के पास पीड़ित परिवार की पल-पल की अपडेट जा रही थी। इससे स्पष्ट है कि बदमाशों का लिंक पीड़ित युवक के परिचितों से था, जो लगातार बदमाशों को अपडेट दे रहे थे। एएसपी तेजपाल सिंह ने कहा- बदमाशों के पुख्ता सबूत हाथ लगे। कुछ संदिग्ध बदमाशों को चिह्नित किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम लगी। इसके बाद बूंदी टोल से 4 बदमाशों को पकड़कर युवक को छुड़वाया गया।

Leave a Reply