whatsapp image 2025 07 16 at 111005 pm 1752687643

कोटा की नाबालिग छात्रा से लखनऊ के युवक ने इंस्टाग्राम पर धर्म बदलकर दोस्ती की। फिर झांसा देकर लखनऊ ले जाने लगा। छात्रा का फोन लेकर सिम भी तोड़ दी, ताकि उसे कोई ट्रेस नहीं कर सके। इस दौरान छात्रा को शक हुआ तो उसने टैक्सी ड्राइवर को गाड़ी नजदीकी थाने ले जाने के लिए कहा। थाने पहुंचते ही पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। मामला कुन्हाड़ी थाना इलाके का है। रास्ते में मोबाइल और सिम तोड़ी एसआई भंवरलाल ने बताया- लखनऊ के रहने वाले रजाक नाम के युवक ने कोटा की नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर आदि नाम से दोस्ती की। आरोपी युवक ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर 11 जुलाई को अपने साथ लखनऊ ले जा रहा था। आरोपी ने कोटा से लखनऊ जाने के लिए टैक्सी किराए पर की थी। रास्ते में उसने छात्रा का मोबाइल और सिम लेकर तोड़ दिया, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो। मासूम को शक हुआ तो ड्राइवर ने मदद की एसआई ने बताया- उत्तर प्रदेश के झांसी में छात्रा को शक होने पर उसने ड्राइवर से बात की। ड्राइवर ने उसकी मदद की और टैक्सी को झांसी थाने लेकर पहुंचा, जहां से कोटा पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी रजाक को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी की उम्र 25 साल, इंस्टाग्राम पर 18 साल बताई थी बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया- आरोपी युवक रजाक ने धर्म बदलकर आदि नाम से छात्रा से इंस्टाग्राम पर बात की थी। पूछताछ में छात्रा ने बताया- आरोपी युवक ने अपनी उम्र 18 साल बताई थी, जबकि वह 25 साल का था। राजेंद्र सिंह ने बताया- आरोपी युवक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जा रहा था। छात्रा को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां पर पुलिस ने उसके बयान लिए। इसके बाद समिति ने छात्रा को परिजनों को सौंप दिया। …. राजस्थान में लव जिहाद से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… ‘मेरी बेटी को काटकर फेंक दिया तो कहां ढूंढूंगी’:अजमेर में लव जिहाद का मामला, मां बोली-नाबालिग बेटी वही करती है जो लड़का कहता है ‘अगर मेरी बेटी को काटकर फेंक दिया गया तो मैं उसे कहां ढूंढूंगी…मेरी बेटी नाबालिग है, कुछ समझती नहीं… वो जिद कर रही थी निकाह की। मना किया तो आत्महत्या की धमकी देने लगी। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply