Site icon Raj Daily News

युवक ने रची झूठी लूट की साजिश:कहा- बोलेरो सवार ले गए 2.60 लाख; घर पर छिपा कर आया था

20240725143451 1721901075

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाना क्षेत्र के सांगरिया बाईपास पर एटीएम से रुपए निकालकर लौट रहे युवक ने बोलेरो में आए बदमाशों पर रुपए ले जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी। युवक की रिपोर्ट पर एक्शन में आई पुलिस ने एटीएम और आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कहीं भी लूट का सुराग नहीं मिला। जांच में पुलिस को लूट की पूरी कहानी झूठी साबित हुई। युवक ने अपने घर में ही रुपए छिपाकर रख दिए थे। युवक ने दी थी ये रिपोर्ट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांगरिया फांटा के लक्ष्मीनगर निवासी अभिमन्यु गुप्ता (28) ने रिपोर्ट दी। बताया की वो आज सुबह 10 बजे के करीब 2 लाख 60 हजार रुपए लेकर यूको बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहा था। इसके लिए कुछ रुपए अपने दोस्त से उधार लिए थे। जबकि 30 हजार रुपए उसने सांगरिया बाईपास से पहले एक एटीएम से निकले थे। जैसे ही वो एटीएम से पैसे निकालकर बाहर आया। इसी दौरान एटीएम के बाहर एक बोलेरो लेकर पांच लोग आए। उन्होंने खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताते हुए उससे पैसे ले लिए और बैग खाली करके वापस दे दिया। इसके बाद युवक ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी युवक की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एटीएम और उसके आसपास के जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं पर भी फिलहाल बोलेरो और पैसे छीनने के सुराग नहीं मिले। बाद में पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की उसने खुद के घर पर ही ये रुपए छिपाकर रखे थे। पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है। बासनी थाने के एएसआई चेतन कुमार ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तुरंत टीम गठित करते हुए आसपास की जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कहीं पर भी सुराग नहीं मिले। जांच में सामने आया कि युवक ने पूरी कहानी ही झूठी रची थी। लूट के बताए गए रुपए उसके घर से बरामद किए गए। फिलहाल युवक को हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले का खुलासा करने में हैड कांस्टेबल मुकेश, कमलेश मीणा, दलाराम, सुमरन सिंह की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version