हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में जातिसूचक गालियां देने और मारपीट के एक मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीलीबंगा पुलिस के अनुसार, 14 जून 2025 को देवेन्द्र सिंह (28) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। देवेन्द्र ने बताया कि 13 जून की रात 8-8:30 बजे नवजोतसिंह बंगू और आकाशदीप धालीवाल ने उनके साथ मारपीट की। साथ ही जातिसूचक गालियां भी दीं। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 126(2), 307, 189(2) और एससी/एसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। नोहर सेक्टर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कंवर के निर्देशन में वृत्ताधिकारी हंसराज बैरवा की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी लवजोत सिंह उर्फ नवजोत उर्फ लवजोत सिंह (24) और आकाशदीप सिंह धालीवाल (25) दोनों पीलीबंगा के रहने वाले हैं। न्यायालय ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल दोनों हनुमानगढ़ जिला कारागार में बंद हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक से मारपीट करने के दो आरोपी गिरफ्तार:कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, पूछताछ में जुटी पुलिस
