अजमेर के सिविल लाइन थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवती की न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसके परिजनों से 21 हजार 500 रुपए की डिमांड की। गनीमत यह रही कि पीड़िता ठग की धमकी से डरी नहीं और उसने पुलिस को शिकायत देकर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस धमकीभरे कॉल और वाट्सएप नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के अनुसार शिकायत कर्ता महिला ने बेटी के लिए अच्छा रिश्ता ढूंढने के लिए डॉक्टर मेट्रिमोनियल साइट पर बेटी का बायोडेटा शेयर किया था। उसे वहां से कुछ लड़कों की फोटो और बायोडेटा भेजा गया। चेक करने पर पता चला कि यह जानकारियां बोगस हैं। इसके बाद अलग-अलग नंबरों से अज्ञात लोग कॉल कर ब्लैकमेल कर रहे हैं।