Site icon Raj Daily News

युवती को भगाकर बंधक बनाने का आरोप:शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो कमिश्नर को दिया ज्ञापन, परिजन बोले युवती को बेचने की तैयारी कर रहा युवक

img20240722151707397 1721641668 IqqMJB

जोधपुर के प्रताप नगर थाने में एक महिला ने दूसरे धर्म के युवक के साथ अपनी बेटी को चंगुल में फंसा कर ले जाने और बंधक बनाने को लेकर मामला दर्ज करवाया। इस मामले में दो दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर आज महिला सर्व समाज के लोगों के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंची और कमिश्नर को ज्ञापन दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को बहला फुसलाकर एक युवक ले गया और अब उसे आगे बेचने की तैयारी की जा रही है। इसके बावजूद पुलिस आरोपी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 23 दिसंबर को उसकी मर्जी से की गई थी और वह अपने पति के साथ रह रही थी। शादी के कुछ समय बाद उसकी पुत्री और दामाद साथ ही रहते थे इस दौरान उनके परिचित चंद्र प्रकाश सोनी के साथ मुकेश व उमेर नाम के युवक से परिचय हुआ। उमेरने बहला फुसलाकर उनकी बेटी के साथ लिव इन रिलेशन में रहने के लिए एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा कर उसे अपने चंगुल में फंसा लिया। इसके बाद 16 जुलाई को उमेर उनकी बेटी को दबाव बनाकर अपने साथ ले गया और बंदी बनाकर खुद की बहन के घर पर रख दिया। महिला ने ज्ञापन में बताया कि उनकी बेटी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी इंस्टाग्राम पर 18 जुलाई को शाम को देकर बताया कि उमेर उसे परिवार सहित जान से मार देगा। महिला का कहना है कि उनकी बेटी ने बताया की उमेर कुछ दिनों बाद उसे जोधपुर से बाहर बेचने की तैयारी कर रहा है और उसके बैंक अकाउंट से भी लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन किया गया है। बता दे की महिला ने इसको लेकर 19 जुलाई को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी थी जिस पर 20 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था हालांकि अभी तक युवती को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है ऐसे में आज महिला समाज के लोगों के साथ जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने कमिश्नर को ज्ञापन भी दिया। श्रीकांत पारीक ने बताया कि उमर शाह नामक युवक युवती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। युवक के साथ जाने पर लड़की ने अपने परिजनों को इंस्टाग्राम पर फोन कर बताया कि युवक दबाव बनाकर उसे अपनी एक बहन के घर पर रख रहा है। युवक की शिकायत पुलिस को देने पर भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि युवक लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।

Exit mobile version