बीकानेर| पूनरासर हनुमान मंदिर निंबडियासर में युवाओं ने पौधरोपण किया गया। युवाओं ने बताया कि हमारा लक्ष्य हरा-भरा हो, मुकाम प्रकृति वातावरण को स्वच्छ और गांव में हरियाली लाने के लिए पौधरोपण किया जा रहा है। युवाओं ने बताया कि आगामी दिनों में प्रत्येक दिन पौधरोपण किया जाएगा। युवाओं ने लोगों से आह्वान किया इस अभियान में जुड़कर कर इस नेक कार्य में अपना योगदान दे। पौधरोपण कार्यक्रम में कन्हैया लाल सुथार, प्रेम थापन, मुकेश सारण, सुभाष सारण, धर्मपाल थापन, पवन नाई, परिधि बिश्नोई, दिनेश लखारा आदि उपस्थित रहे।