राजस्थान पुलिस के पूर्व महानिदेशक उत्कल रंजन (यू.आर.) साहू ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाल लिया है। अजमेर में आयोग कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डीआईजी ओमप्रकाश और एसपी वंदिता राणा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यवाहक अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मीणा ने उन्हें कार्यभार सौंपा, जबकि सचिव रामनिवास मेहता ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मीडिया से बातचीत में साहू ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में गोपनीयता आवश्यक है, लेकिन यह युवाओं के विश्वास को बनाए रखते हुए होनी चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि कोई भी व्यवस्था शत-प्रतिशत सही नहीं होती, लेकिन सुधार की संभावनाएं हमेशा मौजूद रहती हैं। अल्पकालिक कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा कि आयोग की कार्यप्रणाली को समझने में समय लगेगा, फिर भी उपलब्ध समय में सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए जाएंगे। आरएएस-2024 की मुख्य परीक्षा की तिथि में परिवर्तन की मांग के संबंध में साहू ने कहा कि वे इस विषय से अवगत हैं, लेकिन अभी कोई वादा नहीं कर सकते। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व में हुई पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। पिछले साल अगस्त में खाली हुआ था पद
RPSC अध्यक्ष पद पर संजय श्रोत्रिय का कार्यकाल 1 अगस्त 2024 को खत्म हो गया था। मेंबर कैलाशचंद मीणा को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। पिछले 10 महीने से कार्यवाहक अध्यक्ष के भरोसे ही काम चल रहा था। अब 10 महीने बाद फुल टाइम अध्यक्ष की नियुक्ति हुई है। 61 साल के हैं साहू, एक साल अध्यक्ष रहेंगे
RPSC अध्यक्ष और मेंबर 62 साल तक की उम्र तक पद पर रह सकते हैं। यूआर साहू की जन्मतिथि 20 जून 1964 है। अभी वे 61 साल के हैं। अगले साल जून तक उनका कार्यकाल रहेगा। वे एक साल इस पद पर रहेंगे। ज्यादातर आईएएस-आईपीएस के हाथों में रही कमान
राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुखिया के रूप में ज्यादातर आईएएस-आईपीएस ही रहे हैं। आयोग की कमान संभालने वाले यू आर साहू 39वें अध्यक्ष हैं। आयोग के 38 अध्यक्षों में कुछ कार्यवाहक रहे हैं। इनमें मौजूदा अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा भी शामिल हैं। ये आईएएस, जो रहे मुखिया ये आईपीएस, जो रहे मुखिया ——————- पढ़ें ये खबर भी… BJP सरकार में साहू को हमेशा मिला बड़ा जिम्मा:चार बार बनीं सरकारों में अजब संयोग; RPSC के नए चेयरमैन को कांग्रेस राज में नहीं मिली महत्वपूर्ण पोस्टिंग राजस्थान के DGP उत्कल रंजन (यूआर) साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष बनाया गया है। BJP सरकार में ऐसा पहली बार नहीं है, जब यूआर साहू को चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। साहू का पिछले करीब डेढ़ दशक का सर्विस रिकॉर्ड देखें, तो कहा जा सकता है कि राजस्थान में जब भी BJP का शासन आया, उन्हें हमेशा बड़ी और प्रभावशाली मानी जाने वाली जिम्मेदारियां मिलीं। पूरी खबर पढें राजस्थान के DGP यूआर साहू होंगे RPSC के चेयरमैन:पीएम तक अच्छे फीडबैक को भी कारण माना जा रहा; मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज राजस्थान के डीजीपी उत्कल रंजन (यूआर) साहू को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का अध्यक्ष बनाया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने इसका आदेश जारी कर दिया है। साहू की जगह डीजी एसीबी रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया है।…(CLICK करें)