यूईआई ग्लोबल एजुकेशन की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल और सांस्कृतिक महोत्सव ‘ले विटेसे 2025’ की शुरुआत गुरुवार को जयपुर में हुई। इस आयोजन में देशभर के 9 राज्यों के 400 से अधिक छात्र हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन में दो दिन तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में आगरा, लखनऊ, लुधियाना, जालंधर, नई दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, पुणे और त्रिवेंद्रम से छात्र पहुंचे हैं। आयोजकों के अनुसार, इस महोत्सव का उद्देश्य खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के जरिए छात्रों को न केवल प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करना बल्कि विविधता में एकता की भावना को भी मजबूत करना है। क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन तक 8 खेल स्पर्धाएं यूईआई ग्लोबल एजुकेशन के एमडी और सीईओ मनीष खन्ना ने बताया- इस तरह के आयोजन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होती है और वे अपनी क्षमताओं को नए स्तर पर ले जा सकते हैं। हमें खुशी है कि इस आयोजन के जरिए हम भारत की संस्कृति, परंपरा और विरासत को एक मंच पर ला रहे हैं। उन्होंने बताया- इस खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, एथलेटिक्स, सॉकर, वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन सहित इनडोर और आउटडोर खेल शामिल होंगे। इसके अलावा, आतिथ्य उद्योग से जुड़े कुछ विशेष खेल और गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस, सिंगिंग और गाला नाइट महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें समूह नृत्य प्रतियोगिता, सिंगिंग, जैम सेशन और गाला नाइट होगी। कार्यक्रम के दौरान भारत की सांस्कृतिक विविधता को एक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि और पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों को खेल और सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
यूईआई का राष्ट्रीय खेल और सांस्कृतिक महोत्सव शुरू:देशभर के 400 से ज्यादा स्टूडेंट हो रहे शामिल, डांस, सिंगिंग और गाला नाइट का भी होगा आयोजन
![यूईआई का राष्ट्रीय खेल और सांस्कृतिक महोत्सव शुरू:देशभर के 400 से ज्यादा स्टूडेंट हो रहे शामिल, डांस, सिंगिंग और गाला नाइट का भी होगा आयोजन 1 whatsapp image 2025 02 06 at 110925 am 1738820745 04fjAX](https://rajdailynews.in/wp-content/uploads/2025/02/whatsapp-image-2025-02-06-at-110925-am_1738820745-04fjAX.jpeg)