Site icon Raj Daily News

यूज कारों पर टैक्स डबल करने का विरोध:यूज्ड कार ऐसोशियेशन ने दिया ज्ञापन; बोले- पुरानी दरें लागू करे सरकार

daaf565b ae8c 44a5 b655 d1f7bb3656b6 1721039086 vbCViy

भीलवाड़ा में यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर यूज्ड कार पर टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध किया है। बता दें कि राज्य बजट में यूज्ड कारों पर टैक्स 12.5 फीसदी के बढ़कार 25 फीसदी कर दिया है। ऐसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है। यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें बताया- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पुरानी कारों पर टैक्स पर काफी ज्यादा है। राज्य की जनता को बजट से उम्मीद थी कि उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने वाले व्यापारी आहत हुए हैं। राजस्थान में अन्य राज्यों से लाई जाने वाली गाड़ियों पर 80% छूट को घटाकर 25% कर दिया गया है। इससे टैक्स लगभग तीन गुना बढ़ गया है। पुरानी गाड़ियों के ट्रांसफर में जहां दूसरे राज्यों में केवल 2 से 5 हजार रुपए लगते हैं, वहीं राजस्थान में वन टाइम टैक्स का 25% गाड़ियों के ट्रांसफर करने में जमा करना पड़ता है। यह दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा है । बजट से पहले पुरानी गाड़ियों पर 12.5% टैक्स था, जिसे 25% कर दिया। इससे पुरानी गाड़ी खरीदने वालों को भी और पुरानी गाड़ी बेचने वालों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भीलवाड़ा यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर से पुरानी कारों के ट्रांसफर और रजिस्ट्रीकरण पर टैक्स को पुरानी दर पर रखने की मांग की। इस दौरान बड़ी तादाद में यूज्ड कारों का कारोबार करने वाले व्यापारी शामिल रहे।

Exit mobile version