भीलवाड़ा में यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर यूज्ड कार पर टैक्स बढ़ाए जाने का विरोध किया है। बता दें कि राज्य बजट में यूज्ड कारों पर टैक्स 12.5 फीसदी के बढ़कार 25 फीसदी कर दिया है। ऐसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है। यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इसमें बताया- पड़ोसी राज्यों के मुकाबले राजस्थान में पुरानी कारों पर टैक्स पर काफी ज्यादा है। राज्य की जनता को बजट से उम्मीद थी कि उन्हें राहत मिलेगी। लेकिन पुरानी गाड़ियां खरीदने-बेचने वाले व्यापारी आहत हुए हैं। राजस्थान में अन्य राज्यों से लाई जाने वाली गाड़ियों पर 80% छूट को घटाकर 25% कर दिया गया है। इससे टैक्स लगभग तीन गुना बढ़ गया है। पुरानी गाड़ियों के ट्रांसफर में जहां दूसरे राज्यों में केवल 2 से 5 हजार रुपए लगते हैं, वहीं राजस्थान में वन टाइम टैक्स का 25% गाड़ियों के ट्रांसफर करने में जमा करना पड़ता है। यह दूसरे राज्यों के मुकाबले काफी ज्यादा है । बजट से पहले पुरानी गाड़ियों पर 12.5% टैक्स था, जिसे 25% कर दिया। इससे पुरानी गाड़ी खरीदने वालों को भी और पुरानी गाड़ी बेचने वालों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। भीलवाड़ा यूज्ड कार डीलर एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर से पुरानी कारों के ट्रांसफर और रजिस्ट्रीकरण पर टैक्स को पुरानी दर पर रखने की मांग की। इस दौरान बड़ी तादाद में यूज्ड कारों का कारोबार करने वाले व्यापारी शामिल रहे।
यूज कारों पर टैक्स डबल करने का विरोध:यूज्ड कार ऐसोशियेशन ने दिया ज्ञापन; बोले- पुरानी दरें लागू करे सरकार
