जयपुर | ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को नगरीय विकास कर (यूडी टैक्स), गृह कर और विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए वार्डवार आयोजित किए जा रहे शिविरों के सफल संचालन तथा अधिक राजस्व वसूली के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। इसमें सभी जोन उपायुक्त, मुख्यालय एवं जोन के राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक सहित स्पैरो टीम के प्रतिनिधि मौजूद रहे। दो दिन पूर्व होंगे प्री-कैंप, आज यहां लगेंगे शिविर कैंप से दो दिन पहले संबंधित वार्ड में प्री-कैंप लगेंगे। राज्य सरकार ने 18 जून से नगरीय विकास कर एवं गृहकर में विभिन्न रियायतें दी हैं। वहीं, आज मुरलीपुरा जोन के वार्ड-4, 5 में शिव मंदिर के पास, विद्याधर नगर वार्ड 24 में सेक्टर-4 एवं वार्ड 26 में सेक्टर 1। झोटवाड़ा वार्ड 46 में पार्षद कार्यालय, गोकुलपुरा और वार्ड 47 में मार्बल मंडी चौराहा, गोकुलपुरा; मानसरोवर वार्ड 68 में न्यू सांगानेर रोड व वार्ड 69 में पार्षद कार्यालय, सेक्टर 24; सांगानेर वार्ड 89 में सामुदायिक केंद्र जोन कार्यालय के पीछे एवं वार्ड 90 में घनश्याम बगरेट स्टेडियम में शिविर लगेंगे। इसके बाद 15 से 31 जुलाई तक सभी जोन के वार्डवार कैम्प लगेंगे। अगस्त के प्रथम पखवाड़े में जोन कार्यालय एवं द्वितीय पखवाड़े में निगम मुख्यालय पर रिपीट कैंप लगेंगे। आयुक्त ने कहा कि निगम की आय का प्रमुख स्रोत राजस्व अर्जन है। ऐसे में टारगेट ओरिएंटेड होकर कार्य करें। शिविरों के सफल संचालन, उत्कृष्ट राजस्व वसूली के लिए वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडलों, विकास समितियों का भी सहयोग लें। सभी राजस्व अधिकारी आपसी समन्वय, सामूहिक प्रयास, सही मॉनिटरिंग के साथ कार्य करें। आयुक्त ने कहा कि बड़े बकायदारों पर भी कार्रवाई करें। 1 से 31 जुलाई तक 15-15 दिन के अंतराल में आयोजित किए जाने वाले वार्डवार शिविरों में मिशन मोड पर कार्य किया जाना चाहिए। कैंप में प्रस्तुत आपत्तियों का उसी दिन निस्तारण आवश्यक रूप से किया जाए।

Leave a Reply