389427 1752389128 0wMC8o

शनिवार को इंग्लैंड के बेकनहैम में खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत U-19 ने इंग्लैंड U-19 के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 450 रन पर 7 विकेट खो दिए। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में वैभव सूर्यवंशी केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे ने 115 गेंदों में 102 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और विहान मल्होत्रा (67 रन, 99 गेंद) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। आयुष और विहान के आउट होने के बाद, अभिज्ञान कुंडू (90 रन, 95 गेंद) और राहुल कुमार (85 रन, 81 गेंद) ने पांचवें विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी की। दोनों एक ही ओवर के अंदर आउट हो गए। दिन के अंत में आर.एस. अम्ब्रीश (31 रन, नाबाद) ने पहले मोहम्मद एना के साथ 32 रन और फिर हेनिल पटेल (6 रन, नाबाद) के साथ 30 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स ग्रीन, जैक होम और आर्ची वॉन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि राल्फी एल्बर्ट को 1 सफलता मिली। वैभव 14 रन बनाकर आउट
यूथ वनडे में शानदार परफॉर्म करने वाले 14 साल के ओपनर वैभव सूर्यवंशी पहले दिन मात्र 14 रन ही बना सके। उन्हें ग्रीन ने आउट किया। वैभव ने ऑफ साइड के बाहर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल को कट किया। लेकिन अल्बर्ट ने थर्ड मैन पर उनका कैच लपक लिया। भारत का पहला विकेट 17 रन पर गिरा। इसके बाद कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा ने मिलकर पारी संभाल। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी कर डाली। यहां आयुष म्हात्रे को आर्ची वॉन ने एकांश सिंह के हाथों कैच कराके आउट किया। आयुष ने 14 चौके और 2 सिक्स की मदद से 102 रन बनाए। अभिज्ञान-राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 179 रन जोड़े
आयुष के आउट होने के बाद विहान भी 67 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें ग्रीन ने विकेटकीपर रेव के हाथों कैच कराया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मौल्यराज सिंह चावड़ा को आर्ची वॉन ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया। वे 11 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर अभिज्ञान और राहुल कुमार ने भारतीय पारी को एक बार फिर संभाला और पांचवें विकेट के लिए 179 रन की साझेदारी कर डाली। अभिज्ञान को होम ने 90 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा दिया। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक सिक्स भी लगाया। राहुल कुमार ने तेजी से बल्लेबाजी की और 81 बॉल पर 85 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और एक सिक्स लगाए। लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के भी रन
अभिज्ञान और राहुल के बाद आर एस अम्ब्रीश ने 4 चौकों की मदद से 31 रन बनाए और वे अभी भी खेल रहे हैं। पेस बॉलर मोहम्मद इनान ने 3 चौके और एक सिक्स लगाकर 23 रन बना दिए। हालांकि अल्बर्ट ने उन्हें LBW कर दिया। हेनिल पटेल 6 रन बनाकर नाबाद हैं।

Leave a Reply