उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्जाम्स के लिए 28 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. 47वां नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट आयोजित: 26 से 30 मार्च तक लखनऊ में 47वें नेशनल जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। राष्ट्रीय 2. बैंकिंग कानून विधेयक 2024 संसद से पारित: 26 मार्च को बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा से पारित होने के साथ ही संसद से पारित हो गया। 3. बोलार्ड पुल टग ‘युवान’ का इंडक्शन हुआ: 26 मार्च को चौथे 25 टन बोलार्ड पुल (BP) टग ‘युवान’ के इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया। 4. ग्रामीण विकास मंत्रालय और UNICEF-YuWaah के बीच समझौता: ग्रामीण विकास मंत्रालय (MoRD) और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के युवा (YuWaah) पहल ने भारत में ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (SOI) पर साइन किए हैं। अंतर्राष्ट्रीय 5. श्रीलंका में अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव आयोजित हुआ: 26 मार्च को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में अंतर्राष्ट्रीय रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स 6. सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड जीता: 25 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में आयोजित ‘सेपक टाकरा विश्व कप 2025’ में भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता। 28 मार्च का इतिहास: ये खबर भी पढ़ें…. यूपी करेंट अफेयर्स – 27 मार्च: ब्लैक-सी में युद्धविराम पर रूस-यूक्रेन सहमत; माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर स्मारक टिकट जारी उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्जाम्स के लिए 27 मार्च 2025 के करेंट अफेयर्स। पढ़ें पूरी खबर…