मंत्री किरोड़ी ने कराई यूरिया डीएपी के साथ टैगिंग बंद जयपुर | कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने उर्वरक उत्पादन कंपनियों द्वारा यूरिया डीएपी के साथ किसानों को अन्य उत्पाद की टैगिंग कर बेचने की परंपरा को बंद करा दिया है। अब राज्य भर में ऐसा नहीं हो सकेगा। इसकी शुरुआत सूरतगढ़ में ही 30,950 डीएपी उर्वरक के कट्टों का बिना टैगिंग वितरण कराने के साथ की जा चुकी है। इसके साथ ही अब प्रदेशभर में अधिकारी इस पर मॉनिटरिंग रखेंगे कि किसानों को अन्य उत्पादों के साथ डीएपी नहीं दी जाए। ताकि किसानों को राहत मिल सके। गौरतलब है कि पिछले काफी वर्षों से किसानों को यूरिया डीएपी के साथ अन्य महंगे उत्पादों की टैगिंग कर बेचा जा रहा था, जिससे किसानों को बेवजह आर्थिक भार पड़ रहा था। कृषि मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है। कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसा नहीं करें, अन्यथा और कठोर कार्रवाई होगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों की आय को दोगुनी करने के संकल्प को मजबूत करने के लिए किसान भाइयों को गुणवत्तापूर्ण बीज, खाद व कीटनाशक मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार को किसान और खेती के हितों से कोई भी प्रकार का खिलवाड़ कदापि स्वीकार्य नहीं है। प्रदेश सरकार कृषकों के अधिकारों की रक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply