जयपुर में यूरोलॉजी से जुड़े देश-विदेश के जाने-माने डॉक्टर्स का एक सेमिनार होने जा रहा है। 13 फरवरी को झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में होने वाले इस सेमिनार में भारत के अलावा इटली, फ्रांस, यूके, यूएसए समेत कई देशों से 250 से ज्यादा डेलीगेट्स शामिल होने का अनुमान है। जयपुर एसएमएस मेडिकल कॉलेज की यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया- ”CME ऑन एडवांस रोबोटिक एंड AI प्रिसिजन एंड प्रोग्राम” के नाम से आयोजित इस सेमिनार को एसएमएम मेडिकल कॉलेज का यूरोलॉजी डिपार्टमेंट और यूएसए का वटिकुटी फाउंडेशन मिलकर आयोजित कर रहा है। इस सेमिनार का मुख्य उदेश्य रोबोटिक और AI में हुए एडवांस खोज से हेल्थ सेक्टर में उसका उपयोग और उसके फायदे पर चर्चा करना है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग देशों से आने वाले फेकल्टी मेम्बर्स और अन्य डेलीगेट रोबोटिक सर्जरी की एडवांस तकनीक, उसके उपयोग और इलाज में AI की उपयोगिता पर अपने-अपने अनुभव भी साझा करेंगे। डॉ. प्रियदर्शी ने बताया- इस कार्यक्रम में अत्याधुनिक एआई तकनीक और सर्जिकल प्रशिक्षण उपकरण जैसे ह्यूमन डिजिटल ट्विन्स और हाइड्रोजेल मॉडल को दिखाया जाएगा और उपयोगिता को समझाया जाएगा। इसके लिए देश-विदेश के जाने-माने विशेषज्ञ आएंगे, जिसमें इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ ट्यूरिन के सैन लुइगी गोंजागा हॉस्पिटल से डॉ. फ्रांसेस्को पोरपिग्लिया, डॉक्टर डेनियल एम्पारोरे, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ जॉन्स हॉपकिन्स के ब्रैडी यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट से डॉ. अहमद गाजी समेत अन्य है। डॉ. शिवम प्रियदर्शी ने बताया इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष वे खुद और डॉ. महेन्द्र भंडारी है, जो वटिकुटी फाउंडेशन के सीईओ है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. नचिकेत व्यास, डॉ. नीरज अग्रवाल है, जबकि कोषाध्यक्ष डॉ. गोविंद शर्मा को बनाया है।