Site icon Raj Daily News

योग को पर्यटन से जोड़ेंगे CM भजनलाल शर्मा:​​​​​​​अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खुहड़ी के रेगिस्तान में CM करेंगे योग!

31 75 1718947823 647546 khaskhabar fotor 202506161 1750056316 RUYSjQ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जैसलमेर आ सकते हैं। वे 21 जून को योग दिवस के अवसर पर खुहड़ी में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। हालांकि उनकी यात्रा के संबंध में अधिकृत मिनट-टू-मिनट सूचना प्रशासन को नहीं मिली है। परंतु उनकी यात्रा को लेकर खुहड़ी के धोरों पर युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रस्तावित जैसलमेर यात्रा को लेकर प्रशासन का बेड़ा व्यापक तैयारियां कर रहा है। पंचायती राज से लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग व राजस्व अधिकारी हाई अलर्ट पर है। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वीआईपी विजिट को ध्यान में रखते हुए खुहड़ी में हेलीपेड व अन्य विकास कार्यों को लेकर टेंडर जारी कर दिए हैं। पर्यटन स्थलों को योग से जोड़ने की कवायद
दरअसल, मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों को योग से जोड़ने की कवायद कर रहे हैं ताकि पर्यटन स्थलों को व्यापक पहचान मिले साथ ही योग भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के घरों तक पहुंचे। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अवसर पर खुहड़ी में आयोजन होने से खुहड़ी के पर्यटन स्थल को काफी पहचान मिलेगी और ये चर्चाओं में आएगा। दरअसल, खुहड़ी में डीएनपी की रोक, सिंगल सड़क होने की वजह से खुहड़ी के लहरदार धोरों को लेकर अपेक्षाकृत पर्यटकों का ध्यान नहीं जा रहा है। अब राज्य की सरकार खुहड़ी को विश्व पर्यटन मानचित्र पर उकेरने के लिए उसकी ब्रांडिंग पर ध्यान दे रही है। खुहड़ी रोड़ को चौड़ा करने का काम भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। खुहड़ी में डीएनपी के पिलर भी जांच के बाद परिवर्तित किये जा चुके हैं। अब खुहड़ी गांव का ज्यादातर हिस्सा डीएनपी की पाबंदियों से मुक्त हो चुका है। ऐसे में खुहड़ी के लहरदार धोरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए योग दिवस पर CM भजनलाल स्वयं खुहड़ी आ रहे हैं और वहां योग करेंगे।

Exit mobile version