Site icon Raj Daily News

योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी का वीडियो शेयर:स्टेडियम परिसर में नशे में बेंच पर सोते दिखे, सुबह नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी का एक वीडियो जमकर शेयर हो रहा है। वीडियो में नोडल अधिकारी और आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी नशे में धुत होकर स्टेडियम परिसर में एक बेंच पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 20 जून को चल रही योग दिवस की तैयारियों के समय रात का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार डॉ. स्वामी की नशे की हालत को देखकर एक अन्य अधिकारी और एक कर्मचारी उन्हें घर छोड़कर आए थे। दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई मामले को लेकर जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने कहा- अगर ऐसा कोई मामला सामने आया है तो निश्चित रूप से जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सुबह दिलाई नशा मुक्ति की शपथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह झुंझुनूं के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अधिकारी को मंच पर बुलाया गया और उनसे नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। वे समाज को नशे से दूर रखने पर जोर दे रहे थे। लेकिन इससे कुछ ही घंटे पहले का उनका वीडियो शेयर हो रहा है। योग दिवस की तारीख तक भूले डॉ. स्वामी से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तारीख ही गलत बताई। 21 जून की जगह 21 जनवरी बता दिया।

Exit mobile version