उदयपुर| पतंजलि योग परिवार की ओर से एकलिंगपुरा स्थित हर्ष वाटिका में 12 जून से अनवरत निशुल्क योगाभ्यास कराया जा रहा। योग साधक जिग्नेश शर्मा ने बताया कि योग प्रशिक्षकों ने सूर्यनमस्कार, प्राणायाम, आसन, शवासन सहित योग निद्रा के अभ्यास करवाए। इसके बाद यज्ञानुष्ठान हुआ, जिसमें शशि पुरोहित और डॉ. भूपेंद्र शर्मा के वैदिक मंत्रों के साथ डांगी परिवार ने विश्व शांति, पर्यावरण संतुलन व जनकल्याण की भावना से आहुतियां अर्पित की। नरेंद्र कुमार माथुर ने यज्ञ के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply