gif 2 1743139582 rgYSXe

बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह शुक्रवार सुबह यो यो लिखे प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। हनी सिंह के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की।उन्हें टाइट सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल ले जाया गया। हनी सिंह यहां अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। इस इवेंट की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर पुलिस के जवान भी कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान JECC के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, जिसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस जल्द ही रूट मैप जारी करेगी। शो से पहले प्री परफॉर्मेंस होगी फैंस को हनी सिंह के सुपरहिट गाने ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ लाइव सुनने का मौका मिलेगा। इस इंटरनेशनल लेवल के कॉन्सर्ट में शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि उससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस होगी। तीन दिन जयपुर में बिताएंगे हनी सिंह जानकारी के मुताबिक, हनी सिंह 29 मार्च को कॉन्सर्ट में धमाल मचाने से पहले रिहर्सल में हिस्सा लेंगे। इस दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी, गणपति सिक्योरिटी और भीम बना की सिक्योरिटी को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। 30 मार्च को वे अपने प्राइवेट जेट से जयपुर से रवाना होंगे। जयपुर में एक दशक बाद हनी सिंह लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। हालांकि जयपुर में वे कई शादियों में परफॉर्म कर चुके हैं। गौरतलब है कि JECC इससे पहले आईफा अवॉर्ड्स, दिलजीत दोसांझ और करण औजला जैसे बड़े कॉन्सर्ट्स की मेजबानी कर चुका है। हनी सिंह का यह कॉन्सर्ट मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु में हाउसफुल शोज के बाद जयपुर में होने जा रहा है। शो के टिकट 2,499 रुपए से 2 लाख रुपए तक हैं, जिनमें से अधिकांश बिक चुके हैं। कॉन्सर्ट में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को एंट्री नहीं मिलेगी।

By

Leave a Reply