Site icon Raj Daily News

रंजिश में ट्रैक्टर से कुचलकर की थी युवक की हत्या:हमीरवास पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाने वाला भी पकड़ा

हमीरवास थाना क्षेत्र में एक हत्या के मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार (30) को नीमा गांव से गिरफ्तार किया है। जसवंतपुरा निवासी 26 वर्षीय सरजीत की मौत के मामले में जांच से पता चला कि आरोपी राकेश ने रंजिश के कारण यह वारदात की थी। उसने स्वराज 744 ट्रैक्टर से सरजीत और सोमवीर को टक्कर मार दी। इस घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई। हादसे में सोमवीर घायल हो गया था। इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई में रीकू को गिरफ्तार किया है। रीकू ने नकली हथियार के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया था। दोनों मामलों की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल और सहायक पुलिस अधीक्षक निश्चय प्रसाद एम की देखरेख में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version