भास्कर न्यूज | कस्बा शहर श्री रघुनाथ जी मंदिर, पूर्णिया वास में वाद्ययंत्रों की पूजा अर्चना हुई। समाजसेवी राधामोहन भमूरा के नेतृत्व में लोक गायकों ने हेला ख्यालों की प्रस्तुति दी। मंदिर के सेवक पंकज अवस्थी और पंडित बिजेंद्र त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। हारमोनियम, नगाड़े, ढोलक, मंजीरा, खरताल और खजरी सहित कई वाद्ययंत्रों का पूजन हुआ। रघुनाथ हेलाख्याल मंडल के कमलेश दलाल, कजोड़मल गौड़ और गिर्राज प्रसाद गौड़ ने सरस्वती माता की आराधना की। लोक गायकों ने पारंपरिक गीतों से समां बांध दिया। खेड़ा मंडल के लोक गायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की तरक्की और विकास कार्यों को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गणपत सिंह बैस, ढोलक पर रघुवीर सिंह, नगाड़ों पर गिर्राज सिंह गौड़, भैरव सिंह, जगदीश सिंह, कल्ली सिंह और राधेश्याम मास्टर ने ख्याल गायन की प्रस्तुति दी।