रणथंभौर टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को लिए टिकट को लेकर नई व्यवस्था की गई है। यहां आने वाले पर्यटकों और टिकट बुकिंग का काम करने वाले लोगों को अब बुकिंग के लिए नई वेबसाइड पर जाना होगा। नई बुकिंग वेबसाइट को लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व के CCF ( चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट) और क्षेत्र निदेशक अनूप के.आर. ने एक आदेश जारी किया हैं। CCF अनूप के आर ने आदेशों में बताया कि 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से रणथंभौर टाइगर रिजर्व ने अपनी पुरानी बुकिंग वेबसाइट को बंद कर दिया है और नई बुकिंग वेबसाइट forestrajasthan.com लांच की है। वन विभाग ने इसके पीछे तर्क दिया है कि इसका उद्देश्य रणथंभौर सफारी पर आने वाले लोगों के लिए बुकिंग प्रक्रिया को सरल और सुव्यवस्थित बनाना है। नई वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा सुरक्षित और सुविधाजनक की गई है। वहीं टिकट निरस्त व रिफंड प्रक्रिया को आसान किया गया है। CCF ने पर्यटकों से अपील की है कि वे नई वेबसाइट पर जाकर अपनी बुकिंग करें। अब यह व्यवस्था की जानकारी के अनुसार नई वेबसाइट में अब सभी पर्यटकों की आईडी अपलोड होगी, जबकि पूर्व में किसी एक ग्रुप मेम्बर की आईडी से बुकिंग हो जाती थी। इसी तरह पूर्व में एसएसओ आईडी की जरुरत होती थी, जो नई वेबसाइट में नहीं है। वहीं अब नई बेवसाइट में आईडी नम्बर पूरे अपलोड करने होंगे। जबकि पहले आधार कार्ड के लास्ट चार नम्बर ही अपलोड करने होते थे।

Leave a Reply