Site icon Raj Daily News

रणथंभौर दुर्ग परिसर में 260 किलो लड्डू नष्ट करवाए:टीम को चैकिंग के दौरान गोदामों में फफूंद लगे लड्डू मिलने पर की कार्रवाई

1001115407 1750337424 BCQR6V

शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। यहां खाद्य सुरक्षा दल की ओर से लगातार निगरानी रखी जा रही है। खाद्य पदार्थों के नमूने लिये जा रहे ताकि खाद्य सामग्री विक्रेता मिलावटी सामग्री नहीं बेच सकें। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वेद प्रकाश पूर्विया व नितेश गौतम द्वारा रणथंभौर दुर्ग स्थित गणेश मंदिर परिसर में कार्रवाई की गई। टीम ने यहां 260 किलो खराब लड्डू नष्ट करवाए। मंदिर का रास्ता बंद होने से पूर्व बने हुए थे लड्डू टीम ने मंदिर परिसर स्थित लड्डुओं की दुकानों व गोदामों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि लड्डू विक्रेताओं के यहां फफूंद लगे व पुराने लड्डू रखे थे। जो कि गणेश मार्ग बंद होने के पूर्व बनाए गए थे जिन्हें आमजन को प्रसाद आदि विक्रय किए जा रहे लड्डुओं में मिक्स करने की आशंका थी। इसी संदेश पर विभिन्न गोदामों को खुलवा कर वहां कई ट्रे व ड्रमों में लड्डू रखे मिले। इन लड्डूओं में फफ लगी हुई थी। टीम ने ऐसे फफूंद लगे लगभग 260 किलोग्राम लड्डुओं को गड्ढा खुदवा कर मौके पर ही नष्ट करवाया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी टीम की ओर से रणथम्भौर दुर्ग में गणेश चतुर्थी पर बचे हुए लड्डूओं को नष्ट करवाया गया था‌

Exit mobile version