gif 30 1747729906 kbmgJJ

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टेरिटरी को लेकर 2 बाघिनों में लड़ाई हो गई। दोनों में थोड़ी देर तक संघर्ष हुआ। करीब एक मिनट की लड़ाई के बाद दोनों बाघिन वहां से चली गई। जोन नंबर-2 में 16 मई को हुई बाघिनों की फाइट को पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। बाघिन टी-105 नूरी और बाघिन एरोहेड की बेटी का एक-दूसरे से सामना हुआ। दोनों बाघिनों के बीच हुए टेरिटोरियल फाइट हुई। 9 साल की बाघिन टी-105 जोन नंबर-2 में घूमती रहती है। वहीं 2 साल की बाघिन एरोहेड की बेटी टेरिटरी तलाश रही है। इन 3 फोटोज में देखिए पूरी फाइट बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट होना सामान्य बात
टाइगर वाच संस्थान के फील्ड बॉयोलिस्ट डॉ. धर्मेंद्र खांडल ने बताया- बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट होना सामान्य सी बात है, लेकिन ऐरोहेड की बेटी टेरिटोरियल फाइट को झेल नहीं सकती है। वह बहुत कमजोर है। बाघिन टी-105 नूरी बाघिन टी-39 नूर की बेटी है। बाघिन का नाम अपनी मां के नाम के चलते ही नूरी पड़ा। रणथंभौर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. रणथंभौर में टाइगर के सामने युवक का स्टंट, VIDEO:बाघ से कुछ दूरी पर बनाई रील; एक महीने में 2 लोगों को मार चुका टाइगर सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पिछले एक महीने में टाइगर के हमले में 2 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद यहां से चौंकाने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। यहां टाइगर के सामने एक युवक का रील बनाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक टाइगर से महज कुछ दूरी पर घूमता दिखाई दे रहा है। (पढ़ें पूरी खबर…) 2. रणथंभौर में बाघिन के शावकों के साथ खेल रहे इंसान,VIDEO:अधिकारी चहेतों को बंद जोन में घुमा रहे; बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे नजर आ रही है। एक तरफ जहां वन विभाग के अधिकारी चहेतों को घुमाने में व्यस्त हैं तो दूसरी तरफ बाघिन के नवजात शावकों तक इंसान पहुंच रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रणथंभौर टाइगर रिजर्व से पहली बार एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर…)

By

Leave a Reply

You missed