Site icon Raj Daily News

रणथम्भौर सर्किल पर हुई फायरिंग का किया विरोध:आरोपियों की गिरफ्तारी और घायल को मुआवजा देने की मांग

सवाई माधोपुर के रणथम्भौर सर्किल पर हुई फायरिंग की घटना का गुरूवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। यहां कांग्रेस व NSUI की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके बाद कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने व पीड़ित को मुआवजा दिलवाने की मांग की गई। NSUI प्रदेश सचिव आसिब खलीफा ने बताया कि इकरामुद्दीन पुत्र लल्लू खां , निवासी ग्राम अजनोटी, हाल निवासी वार्ड संख्या 27, बिसायतियों की मस्जिद के पास, खंगार मोहल्ला, शहर सवाई माधोपुर 8 जुलाई की शाम को सिटी बस से अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। जब बस रणथंभौर सर्किल के समीप पहुंची तो उसी समय अचानक गोली चलने की आवाज़ आई और इकरामुद्दीन को गोली लग गई। इकरामुद्दीन को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है। ज्ञापन‌ में बताया में घटना की निष्पक्ष, विस्तृत एवं उच्च स्तरीय जांच करवाने, सिटी बस में उस समय सवार समस्त यात्रियों का पुलिस सत्यापन एवं पहचान सुनिश्चित करने, बजरिया से अंबेडकर सर्किल तक लगे समस्त CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग की तत्काल जांच करने और घटना के दोषियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कठोर कर्रवाई करने और पीड़ित की पारिवारिक व आर्थिक स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र उचित सरकारी आर्थिक सहायता/मुआवज़ा प्रदान करने की मांग की गई है।

Exit mobile version