train new 1721413397 adG79f

वेस्टर्न रेलवे रतलाम रेल मंडल के रतलाम – नीमच रेल खंड पर डबलिंग (दोहरीकरण) कार्य किया जा रहा है। इस कारण नामली व बड़ायला चौरासी स्टेशनों के बीच ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। जिसमें 2 ट्रेने 27 से 29 जुलाई तक निरस्त रहेगी। 6 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, ऑर्जिनेट किया है। रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 27 से 29 जुलाई तक 09499 रतलाम चित्तौड़गढ़ स्पेशल व 09500 चित्तौड़गढ़ रतलाम स्पेशल निरस्त रहेगी। यह ट्रेने होगी शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट

By

Leave a Reply