उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने जगन्नाथ रथयात्रा में श्रद्धालुओं के मोबाइल चुराने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 13 मोबाइल बरामद किए गए हैं। थानाधिकारी सुनील चारण ने बताया कि आरोपी चंदन टांटी (20) पिता अलक टांटी निवासी खरमबाद, धमोमेन जिला बरधमान पश्चिम बंगाल और मनु उर्फ मोनू चौधरी (20) पिता शंकर चौधरी निवासी साहेबगंज झारखंड को गिरफ्तार किया है। रथ यात्रा के दौरान चोरी हुए थे मोबाइल थानाधिकारी ने बताया कि 7 जुलाई 2024 को शहरभर में जगन्नाथ रथयात्रा निकली थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। ऐसे में बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेब से मोबाइल, नकदी और जेवर चुरा लिए। थानाधिकारी ने बताया कि प्रार्थी केसर सिंह पिता डूंगर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वह जगन्नाथ रथयात्रा देखने के लिए सूरजपोल स्थित अस्थल चौराहे पर आया था। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति भीड़ का फायदा उठाकर उसका सैमसंग कम्पनी का मोबाइल चुरा ले गया। इसी तरह पुलिस को मोबाइल चोरी की अन्य शिकायतें भी मिली थीं। जिसके बाद पुलिस ने आसपास सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 13 मोबाइल बरामद किए है।