1743698916 3mQINj

जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार रात दिल्ली से जयपुर आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 2042 रनवे पर पहुंचने के बाद भी लैंड नहीं हो पाई, जिससे फ्लाइट में मौजूद यात्री परेशान हो गए। इसके बाद लगभग 14 मिनट तक जयपुर के आसमान में चक्कर काटने के बाद रात 8 बजकर 24 मिनट पर फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो पाई। इस फ्लाइट में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे। बिरला दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट दिल्ली से शाम 8 बजकर 15 मिनट पर जयपुर पहुंचती है, लेकिन गुरुवार को फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 8 मिनट पहले 8 बजकर 7 मिनट पर ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच गई। इस दौरान जब पायलट ने रनवे पर लैंडिंग का प्रयास किया, तो वह सफल नहीं हो पाया और रनवे टच कर फ्लाइट ने फिर से आसमान में उड़ान भरी। फ्लाइट जयपुर के आसमान में करीब 14 मिनट तक चक्कर लगाती रही और 8 बजकर 24 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो पाई। एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त से पहले ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गई थी, लेकिन उस वक्त रनवे बिजी होने की वजह से फ्लाइट आखिरी वक्त पर लैंड नहीं हो पाई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से संपर्क कर पायलट ने एक बार फिर लैंडिंग का प्रयास किया और महज कुछ ही देर में जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सफल लैंडिंग की गई।

By

Leave a Reply