d7fdfce6 f7c2 4663 81c1 90d6cd00807e1741957583307 1741959071

झालावाड़ में रमजान के दूसरे जुम्मे पर मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ जुटी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में श्रद्धालुओं ने अकीदत के साथ नमाज अता की। इमाम ने अपनी तकरीर में रमजान की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि इस पवित्र माह में अल्लाह ने अपने बंदों को बेशुमार नेमतें दी हैं। इमाम ने रोजे की फजीलत और उसके सही तरीके भी समझाए। इस साल धुलंडी और रमजान का दूसरा जुम्मा एक साथ होने के कारण प्रशासन सतर्क रहा। शहर की मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया गया। नमाज के बाद देश की शांति, भाईचारे और प्रगति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। 2 मार्च से शुरू हुए रमजान में रोजेदारों का उत्साह देखने लायक है। गर्मी के बावजूद रोजेदारों के जोश में कोई कमी नहीं आई। बच्चों में भी रोजा रखने का विशेष उत्साह दिखा। शहर में सामूहिक इफ्तार पार्टियों का आयोजन हो रहा है। मुस्लिम समुदाय के सभी वर्ग इबादत में लगे हैं। होली और जुम्मे की नमाज के शांतिपूर्ण समापन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सोशल मीडिया और फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की थी। इससे कानून व्यवस्था बनी रही।

By

Leave a Reply