Site icon Raj Daily News

रमन छात्रावास में कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने किया पौधारोपण:शिक्षकों और शोधार्थियों ने पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प, कुलपति ने छात्रों से संवाद भी किया

7083dfaa fc20 4c73 84d6 c7413c5858a8 1721050984327 gcByTs

राजस्थान विश्वविद्यालय के सर सीवी रमन शोध छात्रावास में सोमवार को ‘एक पेड़ मां के नाम ‘अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इसके तहत कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने ‘परिजात’ का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही शोधार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान मुख्य आवासाधिकारी डॉ. एमएल वषिठा, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.नीकी चतुर्वेदी, सभी आवासाधिकारी, शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने भी पौधारोपण किया एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया। छात्रावास अधीक्षक डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि छात्रावास के बाहर वाली खाली जगह को समतल कराकर जल्दी ही रमन-उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा।

Exit mobile version