जैसलमेर के बासनपीर में छतरी विवाद के चलते प्रशासन ने धारा-163 लगा दी है। अब यहां एक जगह पर 5 या उससे ज्यादा लोग नहीं जुट सकते। इधर, बायतु से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने जैसलमेर कलेक्टर से 19 जुलाई को बासनपीर में गांधी-राम धुन सर्वधर्म प्रार्थना के लिए अनुमति मांगी है। इस पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन से बात की। कहा- इनको जाने दो ताकि इनकी हकीकत लोगों को पता लगे। यह पता लगे कि दुकान नफरत की है या तमाम दूसरे चीजों की। जब विवाद हुआ, तब बैठने नहीं आए। जितने भी हमारे अल्पसंख्यक लोग हैं, उनका फायदा उठाया जा रहा है। जितने भी अल्पसंख्यक लोग हैं, उनसे निवेदन है कि आप अपने असली दुश्मनों को पहचानो। भाटी ने बिना नाम लिए कहा- पूर्व मंत्री (हरीश चौधरी) और सांसद (उम्मेदाराम बेनीवाल) की आपस में राम-राम कम है। एमपी साहब एक्टिव हुए तो पूर्व मंत्री जी को लगा कि राजनीतिक जमीन नहीं खिसक जाए। इस चक्कर में ये सब हो रहा है। अल्पसंख्यक समुदाय के वरिष्ठ नेता को 3 घंटे इंतजार करवाया।
शिव विधायक भाटी गुरुवार को बाड़मेर में महावीर टाउनहॉल में अमित शाह के सहकारी सम्मेलन कार्यक्रम को वर्चुअली देखने पहुंचे थे। भाटी ने कहा- जैसलमेर प्रशासन से आग्रह है कि इनको (बायतु विधायक और बाड़मेर सांसद) इनका काम करने दिया जाए। ताकि सबको पता लगे हाथी के दांत खाने के क्या होते हैं और दिखाने के क्या होते हैं? थोड़े दिन पहले अल्पसंख्यक समुदाय के सबसे वरिष्ठ नेता (अमीन खान) और उनके समर्थकों को भरी दोपहरी में ढाई से तीन घंटे तक इंतजार करवाया। इसके बाद जयपुर से आए नेताओं का रूट डायवर्ट करवा दिया। तमाम चीजें की गईं। विधायक बोले- विचार करो कौन तुम्हारा इस्तेमाल कर रहा
विधायक ने कहा- मेरे जितने भी अल्पसंख्यक के लोग हैं उनसे मेरा निवेदन है कि अपने असली दुश्मनों को पहचानो। कौन तुम्हारे साथ कुठाराघात कर रहा है? कौन तुम्हारी लीडरशिप को खत्म कर रहा है? कौन तुम्हारा राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है? वो सब विचार आप लोगों को करना है। हमेशा बाड़मेर-जैसलमेर में शांति रही और भाईचारा रहा है। आगे भी हमेशा बना रहे। अब पढ़िए बासनपीर को लेकर कैसे शुरू हुई सियासत… 6 साल से चला आ रहा है विवाद
छतरियों के निर्माण को लेकर बीते करीब 6 साल से विवाद चल रहा है। साल 2019 में छतरी को तोड़ने का काम एक शिक्षक ने सफाई करवाने के दौरान किया था। इसके बाद इस मामले में झुंझार धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने इस कृत्य के खिलाफ विरोध किया था। इस बीच झुंझार धरोहर बचाओ संघर्ष समिति, हिंदू संगठनों सहित आमजन ने जिलेभर में आंदोलन किया गया था। साल 2021 में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर 2 पक्षों से बातचीत के बाद प्रशासन की मौजूदगी में काम शुरू हुआ था। लेकिन, फिर 2 दिन बाद ही तनाव के माहौल के चलते प्रशासन के आग्रह पर काम रोका गया था। बासनपीर मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जैसलमेर में जहां छतरियों पर विवाद, वहीं रातभर रुके MLA: जागरण करते रहे, बोले- निर्माण पूरा होने तक यहीं रहेंगे; रविंद्र भाटी ने भी किया भजन-कीर्तन जैसलमेर में ऐतिहासिक छतरियों के निर्माण कार्य को लेकर गुरुवार को शुरू हुआ तनाव आज भी बना हुआ है। गुरुवार रात को बीजेपी विधायक महंत प्रताप पुरी ने छतरियों के निर्माण स्थल पर ही रात बिताई। उन्होंने यहां समर्थकों के साथ भजन-कीर्तन भी किया। उन्होंने कहा कि निर्माण पूरा होने तक वे यहीं रहेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply