श्रीगंगानगर| रविदास समाज का प्रथम संत समागम 8 अप्रैल को सेठ गोपी राम गोयल की बगीची में होगा। समागम के पोस्टर व निमंत्रण पत्रों का विमोचन किया गया है। कार्यक्रम के लिए प्रदेश, जिला, तहसील व पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया। सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियां, रविदास समाज महासभा, रविदास समाज के लोग संत समागम का घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। संत समागम को सफल बनाने के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया है। मीडिया प्रभारी रणजीत सहगल ने बताया कि रविदास समाज का यह पहला समागम है। तैयारियों में जुटे हैं।