Site icon Raj Daily News

रवीना टंडन ने एअर इंडिया फ्लाइट में किया सफर:अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद भावुक होकर कहा- माहौल गंभीर था, क्रू अपना दुख छिपाकर स्वागत कर रहा था

12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद से ही एअर इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हादसे के बाद सफर के लिए एअर इंडिया को चुना। एक्ट्रेस ने बताया है कि सफर के समय सभी पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स के बीच एक संवेदना थी और क्रू मेंबर्स अपना दुख मुस्कान से छिपा रहे थे। रवीना टंडन ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एअर इंडिया की फ्लाइट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं, “नई शुरुआत, ऊंचा उठने और हर कठिनाई के बीच ऊंचा उड़ने, दोबारा खड़े होकर और फिर शुरुआत करने की। माहौल गंभीर था और क्रू अपना दुख छिपाकर मुस्कान के साथ स्वागत कर रहा था। खामोश पैसेंजर्स और क्रू के बीच एक संवेदना और थोड़े से आत्मविश्वास के साथ जुड़े थे।” आगे रवीना लिखती हैं, “मेरी उन परिवारों के लिए संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रिय लोगों को खो दिया। एक ऐसा जख्म जो कभी नहीं भरेगा। भगवान हमेशा आपकी मदद करे एअर इंडिया और आप पूरी ताकत के साथ इससे उबरें। जय हिंद।” बताते चलें कि रवीना टंडन से पहले जीनत अमान ने भी विमान हादसे के बाद एअर इंडिया में सफर किया है। इंस्टाग्राम पर एक पोट शेयर करते हुए जीनत अमान ने लिखा, “आज सुबह मैं एअर इंडिया की फ्लाइट में बैठी, और जैसे ही सीट बेल्ट बांधी, मैं पूरी तरह भावनाओं से भर गई। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें हमारा साथ थोड़ा सुकून दे सके, यही दुआ है।” 12 जून को एअर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान के कुछ देर बाद ही क्रैश हुई थी। विमान बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोग (229 यात्री (एक जीवित) और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई है।

Exit mobile version